मध्यप्रदेश / राज्यसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले BJP विधायक को हुआ कोरोना, पत्नी भी संक्रमित

राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने वाले मध्यप्रदेश भाजपा के एक विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके संपर्क में आने वाले विधायकों का टेस्ट किया जा रहा है। अब तक तीन विधायक देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया और दिलीप सिंह मकवाना ने भोपाल के जेपी अस्पताल में टेस्ट कराया है। बाद में इन विधायकों ने कहा कि सावधानी के लिए जांच जरूरी है, क्योंकि हम चुनाव के समय विधानसभा में सकलेचा के साथ थे। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया, 'वे बीते दो दिन से सकलेचा के साथ थे। शुक्रवार को वोटिंग भी साथ में की। इससे एक दिन पहले हमने 14 विधायकों के साथ मिलकर लंच किया था। हम तीनों ही सावधानी के लिए टेस्ट कराने आए हैं। उनके संपर्क में आने वाले सभी विधायकों को भी कोरोना टेस्ट कराना चाहिए।' बता दें कि राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के लिए कांग्रेस के कोरोना पीड़ित विधायक कुणाल चौधरी भी पीपीई किट पहन कर वोट डालने विधानसभा पहुंचे थे।

भाजपा विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। भाजपा विधायक ने बताया कि कल उनकी पत्नी को बुखार आया था। इसके बाद उनकी पत्नी और उन्होंने अपना टेस्ट भोपाल की एक प्राइवेट लैब में करवाया था।

विधायक सकलेचा कई लोगों से मिले थे और राज्यसभा चुनाव से पहले हुई भाजपा की मीटिंग में शामिल हुए थे। विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के फुटेज निकालने के आदेश दिए हैं।

विधायक ने बताया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट कल रात 10:30 बजे आई। उन्होंने कहा फिलहाल वे घर पर हैं। थोड़ी देर में एम्बुलेंस से अस्पताल जाएंगे। विधायक सकलेचा ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने के बाद अपना और अपनी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया था। राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के साथ ही विधानसभा के स्टाफ मौजूद थे। ऐसे में, विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया है।