भाजपा नेता ने की तृणमूल मुख्यमंत्री पर विवादित टिप्पणी, पूछा बताए अपना असली पिता

कोलकाता। भाजपा नेता दिलीप घोष ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री जिस भी राज्य में जाती हैं, खुद को वहां की बेटी बताती हैं, इसलिए उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनका असली पिता कौन है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ''किसी की बेटी होना ठीक नहीं है।''

मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा, 'मैं गोवा की बेटी हूं' और त्रिपुरा में उन्होंने कहा, 'मैं त्रिपुरा की बेटी हूं.' दिलीप घोष ने कहा, उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी करने के चलते कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है जिसमें सुप्रिया श्रीनेत पर कार्यवाही करने की माँग की गई है। क्या अब राष्ट्रीय महिला आयोग भाजपा नेता दिलीप घोष की शिकायत चुनाव आयोग से करेगा, जिन्होंने एक महिला की इस कदर बेइज्जती की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग क्या अब लिखेगा चुनाव आयोग को पत्र

क्या राष्ट्रीय महिला आयोग अब ममता बनर्जी के समर्थन में आकर यह कहेगा कि किसी महिला के बारे में इस तरह से बोलना महिलाओं का अपमान है। चुनाव आयोग को दिलीप घोष के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही सभी को यह समझना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी महिला के बारे में इस तरह की बातें बोलना या पोस्ट करना, चाहे वो सोशल मीडिया पर हो या सीधे तौर पर उनका अपमान करना हो। यह महिलाओं की गरिमा का अपमान है। क्या अब राष्ट्रीय महिला आयोग चुनाव आयोग इस बारे में पत्र लिखकर चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान ले और कार्रवाई करने की मांग करेगी।