BJP नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, 15 जून को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

कोरोना संक्रमण का शिकार हुए बीजेपी के दिग्‍गज नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को लेकर अच्‍छी खबर सामने आई है। खबर है कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य में बहुत जल्दी सुधार आ रहा है। गुरुवार को सिंधिया की दूसरी रिपोर्ट आ सकती है और 15 जून को अस्‍पताल से छुट्टी दी जा सकती है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती किया गया था।

दरअसल, बीते 9 जून को बीजेपी के दिग्‍गज नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली के साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्‍पताल सूत्रों के मुताबिक, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज को लेकर अस्‍पताल में भर्ती हुए थे। जांच में सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे पिछले चार दिनों से साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। जब सिंधिया को अस्पताल में भर्ती किया गया था उस समय उनमे कोरोना के लक्षण दिखे थे लेकिन उनकी मां में COVID-19 इंफेक्‍शन के लक्षण नहीं दिखे थे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी हुआ था कोरोना टेस्ट

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आई थी। सीएम केजरीवाल को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सैंपल भी लिया गया था। रिपोर्ट उनकी नॉर्मल आई थी। हालांकि, अब वे स्वस्थ हो गए हैं।

दिल्ली में कोरोना के 32 हजार से ज्यादा मरीज

बता दे, दिल्ली में रोज सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 501 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 32 हजार 810 हो गए हैं। इस आंकड़े ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 32 हजार 810 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 12 हजार 245 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जबकि, 19 हजार 581 केस अभी भी एक्टिव हैं। वहीं, 984 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह यदि अस्पताल की व्यवस्था की बात करें तो दिल्ली में कुल 9 हजार 462 कोविड-19 (Covid-19) बेड हैं। इनमें से 5 हजार 26 बेडों पर मरीजों का इलाज हो रहा है। जबकि, 4 हजार 436 कोविड-19 बेड अभी भी उपलब्ध हैं। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी के कोविड-19 अस्पतालों में कुल 572 वेंटिलेटर्स हैं। इनमें से 315 वेंटिलेटर्स का उपयोग हो रहा है, जबकि 257 अभी भी खाली पड़े हैं।

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 985 नए मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 76 हजार को पार कर गया है और 7 हजार 745 लोगों की मौत हो चुकी है।