पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे केंद्रीय संसदीय और उवर्रक मंत्री अनंत कुमार ( Union minister Ananth Kumar ) (59) का बीती रात दो बजे निधन हो गया है। वह फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे और पिछले महीने ही न्यूयॉर्क स्थित कैंसर अस्पताल से इलाज कराकर लौटे थे। हालांकि देर रात तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम दर्शन के लिए अनंत कुमार के पार्थिव शरीर श्रद्धांजलि के लिए सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा। अनंत कुमार के परिवार में पत्नी तेजस्विनी के अलावा दो बेटियां ऐश्वर्या और विजेता हैं।
22 जुलाई, 1959 को बेंगुलरू में जन्मे अनंत कुमार ने हुबली के केएस आर्ट्स कॉलेज से बीए की डिग्री ली और उसके बाद कर्नाटक यूनिवर्सिटी से संबद्ध जेएसएस लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की। वह 1996 से बेंगलुरू दक्षिण से लोकसभा सांसद के रूप में चुने जाते रहे।
अनंत कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन का सुनकर मुझे दुख हुआ। उनका जाना देश और खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए बड़ा झटका है। उनके परिवार, सहकर्मी और उनसे जुड़े अनगिनत लोगों के साथ मेरी संवेदना है।'
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''वरिष्ठ सहयोगी अनंत कुमार के निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। वह वरिष्ठ सांसद थे जिन्होंने अलग-अलग दायित्वों में देश-सेवा की। लोगों के कल्याण के लिए उनका जुनून और निष्ठा अनुकरणीय था। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सहयोगी और मित्र अनंत कुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ''वह विलक्षण नेता थे, जोकि काफी कम उम्र में ही सार्वजनिक जीवन में आए और बहुत परिश्रम एवं करुणा के साथ लोगों की सेवा की। अच्छे कार्यों की वजह से उनको हमेशा याद किया जाएगा।'' पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अनंत कुमार की पत्नी डॉ तेजस्विनी से बातचीत की है और शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा, ''दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके पूरे परिवार, मित्रों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।''
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अनंत कुमार के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ''मैंने उनके साथ एक करीबी दोस्त को खो दिया। वह मूल्यों पर आधारित राजनीति करने वाले राजनेता थे, जिन्होंने सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।'' रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अनंत कुमार का दिल और दिमाग बेंगलुरू में बसता था।
कर्नाटक में बीजेपी को स्थापित करने में उनका अहम योगदान माना जाता है। वह बेंगलुरू दक्षिण से छह बार लोकसभा सांसद रहे। अनंत कुमार बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मई, 2014 में केंद्रीय रसायन और उवर्रक मंत्री बने। जुलाई, 2016 में मोदी सरकार में उनको संसदीय कार्यमंत्री भी बनाया गया।