लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने जारी किया BJP का 'संकल्प पत्र', 75 संकल्पों के साथ जाएंगे जनता के बीच

11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। बीजेपी ने घोषणापत्र का नाम 'संकल्प पत्र' दिया है। घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि 12 कमेटियों ने संकल्प पत्र बनाने में मदद की। काफी लोगों से बात की गई। इस दस्तावेज में नए भारत के निर्माण के लिए बातें लिखी गई है। बीजेपी घोषणापत्र जारी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया, मन की बात कार्यक्रम, 7700 से अधिक सुझाव पेटियों के माध्यम से संकल्प पत्र बनाया गया है। BJP के चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, यानी वर्ष 2022 के लिए 75 संकल्प लिए गए हैं। बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। यूनिफॉर्फ सिविल कोड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए जितनी सख्ती हो सकती है हम करेंगे। सिटीजनशिप बिल को हम लागू करेंगे। हम संस्कृति पर आंच नहीं आने देंगे। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। राम मंदिर के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। उसके रास्ते तलाशेंगे।

चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। बीजेपी अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करने से पहले मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र देश की सारी अपेक्षाओं को 2019 के संकल्प पत्र में रखा है। अमित शाह ने बताया कि संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसे जारी करेंगे। अमित शाह ने कहा कि यह संकल्प पत्र 6 करोड़ लोगों के साथ चर्चा के बाद बनाया है। अमित शाह ने कहा हम लोगों के सोचने का स्तर बदला है। 2014 से 2019 तक हमने आपकी अपेक्षाओं को अनुरूप काम किया है। अमित शाह ने कहा देश की सुरक्षा को लेकर हमने कड़े कदम उठाए, आज कोई भारत को हल्के में नहीं ले सकता है। शाह ने कहा बीजेपी ने पिछले 5 साल में 60 किमी हाईवे बनाए। 5 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ। अमित शाह ने कहा, पिछले पांच सालों में हमने गरीबों को सुविधाएं देने का सफल प्रयास किया है, बिजली, शौचालय, गैस, आवास, स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला है। 5 साल के अंदर हमने 50 करोड़ गरीबों को उठाने का प्रयास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।