Singapore Corona Variant: मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र को बच्चों की नहीं, सिंगापुर की चिंता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 'सिंगापुर कोरोना वेरिएंट' को लेकर दिए बयान पर अब सियासत गरमा गई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के बयान पर पलटवार किया है। सिसोदिया ने कहा - मुद्दा सिंगापुर नहीं, मुद्दा हमारे बच्चे हैं। हमारे वैज्ञानिक, सुप्रीम कोर्ट कह रहे हैं कि तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा है तो केंद्र सरकार को देश के बच्चों की चिंता करनी चाहिए। भाजपा को सिंगापुर में अपनी छवि की चिंता है।

सिसोदिया ने कहा- दिल्ली मुख्यमंत्री ने कल सिंगापुर की स्थिति के बारे में बात की थी, जिसमें बताया गया था कि वहां बच्चों पर कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। भाजपा ने आज इस पर बहुत घटिया राजनीति शुरू की है। मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के स्ट्रेन के बारे में बोला। भाजपा को सिंगापुर की चिंता है जबकि मुख्यमंत्री को बच्चों की चिंता है। सिसोदिया ने कहा कि लंदन में एक नया स्ट्रेन आया था। वैज्ञानिकों ने भी अलर्ट किया था, लेकिन भारत सरकार की नाकामी की वजह से हजारों लोगों की जान चली गई है। भारत सरकार इस स्ट्रेन से ना अलर्ट हुई और ना ही कोई कदम उठाये। जिसका खामियाजा आज पूरा देश उठा रहा है।

सिसोदिया ने कहा- भाजपा को विदेश और सिंगापुर में अपनी छवि मुबारक हो हम तो देश के बच्चों की चिंता करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताई थी कड़ी आपत्ति

बता दे, सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा कोविड-19 के 'सिंगापुर वेरिएंट' वाले बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि वे देश की आवाज नहीं हैं। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा था कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जानी चाहिए क्योंकि सिंगापुर में आया घातक कोरोना वायरस का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है जो भारत में महामारी की तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर सरकार ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस बाबत सिंगापुर की सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब भी किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 'भारत की आवाज नहीं हैं।' विदेश मंत्री ने कहा- 'सिंगापुर और भारत कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में भागीदार रहे हैं। हम ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के रूप में सिंगापुर की भूमिका की सराहना करते हैं। हमारी मदद करने के लिए सैन्य विमान तैनात करना हमारे असाधारण संबंधों की ओर इशारा करता है। हालांकि लोगों को पता होना चाहिए कि उनकी गैर-जिम्मेदार टिप्पणियां लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए मैं स्पष्ट कर दूं दिल्ली के सीएम को इस पर बोलने का अधिकार नहीं है।'