पेपर लीक मामले में भाजपा हुई सख्त, योगी आदित्यनाथ के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मिले ओपी राजभर

नई दिल्ली। नीट यूजीसी पेपर लीक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम का नाम सामने आने के बाद एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले ओपी राजभर की मीटिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी।

ओपी राजभर के साथ सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर भी अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। दरअसल, पेपर लीक मामले में सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम आने के बाद इन नेताओं की मुलाकात हो रही है। हालांकि योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी में इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन सूत्रों की अगर मानें तो सीएम योगी ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई।

सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक मामले में हो रही जांच में विधायक बेदी राम की संलिप्तता पर योगी आदित्यनाथ ने ओपी राजभर से विधायक के खिलाफ पार्टी स्तर की कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। सीएम योगी के साथ इस मुलाकात में ओपी राजभर के साथ अरविंद राजभर भी मौजूद थे। योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अब इन दोनों की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है।

यूपी में योगी सरकार पेपर लीक मामले के बाद प्रदेश में कानून लेकर आई है जिसमें दोषियों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान है। वहीं, बेदी राम के वायरल वीडियो ने सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है। अब यह मामले सियासी रंग ले चुका है जिसको लेकर भाजपा सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। खास बात यह है कि इस पूरे मामले को लेकर ओपी राजभर ने चुप्पी साध रखी है।