बर्ड फ्लू: दिल्ली के मयूर विहार पार्क में मृत कौवे की संख्या पहुंची 200 के करीब

भारत में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली में भी बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में स्थित मयूर विहार III के एक पार्क में एक टीम को सबसे पहले 17 मृतक कौवे मिले थे। अब इन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो गई है। अभी तक इस पार्क से 200 के करीब कौवे मृतक मिले। इसमें से दो कौवे डीडीए पार्क द्वारका में पाए गए, जिनमे से एक कौवे का नमूना इकट्ठा किया गया है।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ऑफिस द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक,16 पश्चिम जिले के हातसाल गांव के एक पार्क में 16 मृत कौवे पाए गए हैं। एकत्र किए गए नमूनों को पालम में एक प्रयोगशाला में 9 जनवरी को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आईसीएआर, भोपाल और जालंधर की एक प्रयोगशाला में भेजने के लिए प्रस्तुत किया गया है।

वहीं दिल्ली में मौजूद गाजीपुर मंडी के महासचिव मोहम्मद सलीम ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए 5-6 सदस्यों की एक समिति बनाई है जो बाजार का सर्वेक्षण करेगी और विभिन्न दुकानों पर मुर्गी के नमूनों की जांच करेगी। पशुपालन विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में गाजीपुर चिकन और अंडा बाजार में डॉ. सुनील सिंह तोमर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा 11 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं। आगे उन्होंने कहा कि स्थिति की निगरानी और निरीक्षण करने और उचित नमूने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।