जयपुर : शुरू हुआ 500 बेड्स का बीलवा कोविड केयर सेंटर, SMS में भी जल्द शुरू होगा इलाज

प्रदेश में बढ़ता कोरोना अपना तांडव दिखा रहा हैं और हर दिन आने वाले आंकड़े बेहद भयानक साबित हो रहे हैं। आज राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 6 एरिया ऐसे हैं, जहां 100 से ऊपर मरीज मिले हैं। इसमें झोटवाडा 151, टोंक फाटक 154, जवाहर नगर 129, जगतपुरा 105, जयसिंहपुरा खोर 106 और मालवीय नगर में 114 केस हैं। इन बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए सरकार ने टोंक रोड बीलवा स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में कोविड सेंटर बना दिया है। जहां 77 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। केयर सेंटर प्रभारी डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि यहां 500 बेड्स का कोविड सेंटर बनाया है। यहां कुछ पैरामीटर्स तय किए हैं, जिसके आधार पर ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

इनमें RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव हो या नेगेटिव हो दोनों परिस्थियों में अगर मरीज का ऑक्सीजन लेवल 88-93 हो और HRCT (CT स्कोर) 13 से कम हो तो इस स्थिति में मरीज को भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स मशीनें लगाई हैं। इधर, अब गंभीर मरीजों के इलाज और RUHS का लोड कम करने के लिए प्रशासन ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल SMS को कोविड मरीजों के लिए इलाज के लिए शुरू करने का निर्णय किया है। शुरुआती चरण में यहां लगभग 190 बेड्स पर कोविड मरीजों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोरोना के कारण आज जयपुर में गोपीनाथ जी मंदिर के महंत बल्लभलाल देव गोस्वामी का निधन हो गया। इससे जयपुर के RUHS में राजपूत समाज से जुड़े नेता गिरीराज सिंह का भी निधन हो गया था।