कोरोना वायरस / बिल गेट्स ने की PM मोदी की तारीफ, पत्र लिखकर कहा - लॉकडाउन का फैसला सही

कोरोना को लेकर तमाम देश अपने-अपने तरीके से इस महामारी से लड़ रहे हे। भारत ने भी इस महामारी को देश में फैलने से रोकने को लेकर रणनीति बनाई है, इसी कड़ी में 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। यह लॉकडाउन पहले 14 अप्रैल तक लगाया गया था फिर उसके बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उठाए गए क़दमों की माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने तारीफ की है। बिल गेट्स ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ उनकी तैयारियों की तारीफ की है। मोदी को लिखी चिट्ठी में गेट्स ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आपकी सरकार ने डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल किया है। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर ने मोदी द्वारा लॉकडाउन के फैसले को भी सही बताया है।

गेट्स ने लिखा- हम आपके नेतृत्व और आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं। इन कदमों से भारत में कोविड-19 संक्रमण की दर को बढ़ने से रोकने में कामयाबी मिली। इसमें नेशनल लॉकडाउन, हॉटस्पॉट इलाकों में टेस्टिंग पर फोकस करना, क्वारैंटाइन सुविधाओं समेत स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना। इन्हें मजबूत करने जैसे कई फैसले सराहनीय हैं। इससे रिसर्च और डेवलपमेंट गतिविधियों और डिजिटल इनोवेशन में भी बढ़ोतरी हुई है। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि आप सभी भारतीयों की सामाजिक सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा कर रहे हैं। कोविड-19 से लड़ाई में डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल हो रहा है। आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप इसका अच्छा उदाहरण है जिससे आप कोरोनावायरस संक्रमण को ट्रैक कर रहे हैं और आम लोगों से सीधे जुड़ रहे हैं।

बिल गेट्स कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 750 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने अलग-अलग देशों को करोड़ों रुपए की मदद की है।