इंदौर : डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ आई पिकअप, हादसे में गई 3 लोगों की जान

मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां कनाड़िया इलाके में डिवाइडर से टकराकर पिकअप सड़क के दूसरी तरफ आ गई और बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार के साथ ही पिकअप में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन में जेसीबी की पंजा लोड करके ले जाया जा रहा था। अचानक धमाके की आवाज आई। इसके बाद पिकअप सड़क की दूसरी तरफ आ गई। हादसे के पीछे पिकअप का टायर फटने की बात भी सामने आ रही है। वही, पुलिस जेसीबी के पंजे के कारण अनियंत्रित होने की बात कह रही है।

कनाड़िया थाने के TI जगदीश जामरे के मुताबिक घटना संपत हिल्स के पास बायपास की है। यहां तेजाजी नगर से देवास नाका की तरफ जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी तरफ आ गया। हादसे में बाइक सवार सिमरन सिंह निवासी शीतल नगर की मौत हो गई। अन्य बाइक सवार अनुराग पांचाल निवासी देवास घायल हुआ है। वहीं, पिकअप में सवार नंदकिशोर और अन्य ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक तीसरे मृतक की पहचान गगन पटेल के रूप में हुई है। मृतकों में सिमरन सिंह ट्रक बॉडी बनाने का काम करता है। नंदकिशोर मुनीम का काम करता है। वही, घायल अनुराग पालदा इलाके की कंपनी में काम करता है। वही पिकअप वाहन चलाने वाले चालक का नाम गगन पटेल सामने आया है। हादसे में उसकी भी मौत हाे गई।