भोपाल / कार सवार घायलों की मदद के लिए रुका, गांव वालों ने उसे ही बना लिया बंधक, की जमकर मारपीट, मामला दर्ज

भोपाल के बैरसिया इलाके में दो बाइक की आपस में हुई टक्कर के बाद एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। उधर सड़क पर घायलों को पड़ा देखकर वहां से गुजर रहा एक कार चालक दोनों युवकों की मदद के लिए रुक गया और एम्बुलेंस का फोन करने लगा लेकिन इस दौरान हादसे में मृत किशोर के गांव से पहुंचे एक दर्जन लोगों ने बिना कुछ जांच पड़ताल किए कर चालक को पीटना शुरू कर दिया। वे लोग उसे कार सहित अपने गांव बंधक बना कर ले गए और वहां उसके साथ जमकर मारपीट की।

पूरी घटना

बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक जुबेर पुत्र जहीर खान(15) ग्राम पिपलिया हसनाबाद में रहता था। वह बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने बड़े भाई अरबाज के साथ बाइक से बाह नदी के पास नजीराबाद रोड से गुजर रहा था। इस दौरान एक अज्ञात बाइक के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जुबेर और अरबाज गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। उधर टक्कर मारने वाली बाइक का चालक गाड़ी सहित मौके से भाग निकला। घटना के समय इब्रहिमपुरा निवासी प्रशांत सराफ(50) अपनी कार से नजीराबाद जा रहे थे। घायलों को सड़क पर तड़पता देख वह रुक गए और एम्बुलेंस को फोन लगाने लगे। इस दौरान अचानक जुबेर के गांव से करीब एक दर्जन लोग वहां पहुंचे। घटनास्थल पर कार खड़ी देख,उन्होंने प्रशांत पर हमला कर दिया। वे लोग कार सहित प्रशांत को अपने साथ अगवा कर गांव ले गए और बंधक बनाकर मारपीट करना शुरू कर दी।

पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मामला

जैसे ही दुर्घटना की खबर पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच कर उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा। इस दौरान राहगीरों ने बताया कि कुछ लोग एक कार चालक को कार सहित मारपीट करते हुए गांव ले गए हैं। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और प्रशांत को उनके चंगुल से छुड़ाया। उधर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जुबेर को मृत घोषित कर दिया। अरबाज की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशांत की शिकायत पर पुलिस ने अहसान, अफसर समेत अन्य 7-8 लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज किया है।