जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, घटनास्थल पर 51 एंबुलेंस, राहत बचाव कार्य जारी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बीकानेर से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम 5 बजे पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस हादसे के बाद प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ट्रेन में सवार लोगों के परिजन, रिश्तेदार मोबाइल नंबर 8134054999, 03612731622, और 03612731623 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान के लिए 0121-2725942 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि शाम के करीब पांच बजे 15633 ट्रेन बेपटरी हो गई। 12 कोच बेपटरी हुई है। DRM और SDRM घटनास्थल की तरफ निकल चुके हैं। मौके पर 51 से ज्यादा एंबुलेंस को भेजा गया है। ट्रेन हादसे पर जलपाईगुड़ी के डीएम की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब तक 20 लोगों के घायल होने और 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

जो तस्वीरें सामने आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है। यात्रियों का का कहना है कि झटका लगने के बाद ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरी गई। ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 4 से 5 डिब्बे पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेन में 1200 यात्री थे। राजस्थान से 700, पटना से 98, मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 यात्री सवार हुए थे।

ट्रेन हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ममता बनर्जी को फोन कर सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है।