बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कितासर गांव के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मां -बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि बीकानेर से जयपुर जा रही निजी ट्रेवल्स की बस और राजलदेसर से सामने से आ रही कार की आमने-सामने की टक्कर के चलते यह घटना हुई। घटना में कार चालक आरिफ के साथ ही कार में सवार मां बेटी की भी मौत गई।
घटना में कार में सवार बाला कंवर और बुली कंवर मां बेटी थी। आमने-सामने हुई टक्कर के चलते बस को भी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद बस में सवार सवारियों को बाहर निकाल कर दूसरे साधन से रवाना किया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने नजदीकी टोल कर्मचारियों और आसपास के लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को अलग किया और शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही हादसे की वजह से लगे जाम को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर चालू करवाया।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसा इतना जबरदस्त था की कार के परखच्चे उड़ गए।