कोटा : फिर एक और बच्चे की जान ले गया पढ़ाई का दबाव, फंदे पर लटका मिला शव

राजस्थान के कोटा को अपनी कोचिंग के लिए जाना जाता हैं जहां से पूरे देश के बच्चे पढ़ने आते हैं। लेकिन इसी के साथ ही कोटा से पढ़ाई के दबाव में आकर सुसाइड के मामले भी सामने आते रहते हैं। पढ़ाई के इसी तनाव ने एक और बच्चे की जान ले ली। बुधवार को आईआईटी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। छात्र का नाम सार्थक कुमार था। वह बिहार के पटना का रहने वाला था। कोटा में तलवंडी इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहता था। मकान मालिक ने सबसे पहले सार्थक को फंदे पर लटका देखा।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा गया। पुलिस ने गुरुवार को जांच के दौरान छात्र के एक रजिस्टर में सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें पढ़ाई के तनाव की बात लिखी है। हालांकि, पूरा सुसाइड नोट पुलिस ने नहीं बताया है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के परिजन को सूचना दे दी गई है। वह गुरुवार को कोटा पहुंचेंगे। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।