जीतन राम मांझी भी हुए कोरोना संक्रमित, रविवार को बिहार में संक्रमण से 5 की मौत

बिहार में रविवार को कोरोना के 500 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। कोरोना से संक्रमित होने वालों में बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी शामिल हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। मांझी ने लिखा, 'मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है। पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।' इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,248 हो गई है। वहीं, रविवार को पांच संक्रमितों की भी मौत हो गई। बिहार में अब तक 1321 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। बिहार में फिलहाल कोरोना के 5189 के सक्रिय मरीज हैं जिनका पटना समेत राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

548 कोरोना मरीज मिले

राज्य में पिछले 24 घंटे में 548 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं, जबकि कोरोना के रिकवरी की दर 97.32% रही है। बिहार में सबसे अधिक मरीज पटना में मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 177 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। बिहार में पटना सहित 14 जिलों में 10 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, जबकि शेष 24 जिलों में 10 से कम । कोरोन से बिहार में अभी तक 2,36,737 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 1 करोड़ 62 लाख 74 हजार 624 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव

उधर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी कोरोना जांच कराएं। फिलहाल जेपी नड्डा घर पर ही आइसोलेट हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, वो स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।