DMCH में बच्चों की मौत पर पप्पू का सरकार पर सीधा वार, कहा - निर्दयी PM मन की बात में तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में रविवार शाम को 4 बच्चों की मौत हो गई है। यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं। ऐसे में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बच्चों की मौत के बाद सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोरोना से चार बच्चों की मौत हो गई है और सरकार पीठ थपथपाने में मस्त है। 4 बच्चों की मौत को उन्होंने कोरोना के तीसरे लहर के शुरुआत का संकेत बताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई। यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं। साफ संकेत है तीसरी लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है। निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।'

ढाई महीने के बच्चे की कोरोना से मौत

मालूम हो कि रविवार को जिन 4 बच्चों की मौत हुई है इनमे एक ढाई महीने का कोरोना पॉजिटिव बच्चा भी शामिल है। कोरोना पॉजिटिव बच्चे को रविवार सुबह 6 बजे ही भर्ती किया गया था। इससे पहले उसका इलाज पटना के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में हो रहा था। जब वहां बच्चे की कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव आया। इसके बाद परिजन भाग कर DMCH चले आए। यहां शाम 4:30 बजे उसकी जान चली गई।

3 सगे भाई-बहनों की हुई मौत

इसके अलावा 8 से 15 साल के 3 सगे भाई-बहनों ने भी दम तोड़ दिया। इन सभी को निमोनिया जैसे लक्षण थे। बता दे, जिन 3 सगे भाई-बहनों की मौत हुई है उनके एक भाई की मौत 15 दिन पहले घर पर हो गई थी। पिता रामपुनीत यादव ने कहा कि उनके एक बच्चे की मौत 15 दिन पहले घर पर ही हो गई थी। इसके बाद बाकी तीनों बच्चे चंदन (14), पूजा (12) और आरती (8) बीमार पड़ गए। तीनों को 28 मई की शाम शिशु वार्ड में भर्ती करवाया।

आपको बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों एक 32 साल पुराने मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और स्वास्थ्य कारणों से वे फ़िलहाल अभी DMCH में ही भर्ती हैं। जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पहले भी चिट्ठी लिख कर सरकार को तीसरे लहर से बचाव की तैयारी के लिए आगाह किया था और कहा था कि नीतीश कुमार अपने नवरत्नों की बात मानने के बजाय तीसरे लहर से बचाव की तैयारी करें, वरना बहुत बुरा होगा।