बिहार : लॉकडाउन में डीजे के साथ शादी में नाच रहे थे लोग, पुलिस पहुंचते ही दूल्हे को छोड़ भागे बाराती

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी हैं और हर दिन लाखों संक्रमितों का आंकड़ा सामने आ रहा हैं। इस कोरोना चेन को तोड़ने के लिए राज्यों द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सख्ती के साथ लॉकडाउन लगाए गए हैं। बिहार में भी कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा हैं और हालात बहुत बिगड़ चुके हैं। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान शादी में 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत हैं वो भी बिना डीजे और बैंड बाजे के। लेकिन इसका एक मामला गया में देखने को मिला जहां सैकड़ों में लोग शादी में शामिल हुए और बारात में नाचते दिखाई दिए।

इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि लोग पुलिस को देखकर ऐसा भागे कि दुल्हे को ही छोड़ गए। वहीं बैंड-बाजे के आर्टिस्ट भी मौके पर ढोल नगाड़े छोड़कर भाग गए। बता दें कि बीती रात गया की सड़कों पर लोग बारात में नाच रहे थे, जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली, वो मौके पर पहुंची, जिसे देख लोग वहां से भाग गए। वहीं बारातियों के भागने के बाद पुलिस मैरिज हॉल में पहुंची, जहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। शुक्रवार की रात को पुलिस कर्मियों ने तीन जगह पर छापेमारी की। इस दौरान दो मैरिज हॉल से लड़का और लड़की के परिजनों को पुलिस अपने साथ थाने ले गई।