जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक शिक्षक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी वारदात कैद हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन के पास आने के बाद वो कूद जाता है, ताकि बचने की कोई उम्मीद ना रहे। फुटेज में दिख रहा है कि महज 6 सेकेंड में तीन कदम चलकर युवक ट्रेन के सामने कूद जाता है, इतने में ट्रेन की 3 बोगियां उसके ऊपर से गुजर जाती है।
शिक्षक की पहचान काको प्रखंड क्षेत्र के एनवां गांव निवासी महेंद्र प्रताप के रूप में हुई। वह बुधवार सुबह पटना जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
उस वक्त रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर हमारे साथ ही खड़े थे। थोड़े परेशान थे, बार-बार ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफॉर्म से वो बार-बार झांककर ट्रेन को देख रहे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर हमारे पास आने लगी वो एकदम से इंजन के आगे कूद गए। ये देख हम सभी चिल्लाने लगे और उसे रोकने की भी कोशिश की। लेकिन तब तक वह ट्रेन के आगे जा चुका था। जिसके कारण शिक्षक की ट्रेन के कटकर मौत हो गई।
शिक्षक महेंद्र प्रताप के ट्रेन के सामने कूदते ही प्लेटफॉर्म पर कोहराम मच गया। इतनी देर में ट्रेन की तीन बोगियां शिक्षक के ऊपर से गुजर गई। लोगों के हल्ला करने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी। रेल पुलिस ने जब युवक के शव को ट्रेन के नीचे से निकाला तो उसके तीन टुकड़े हो चुके थे। सिर-धड़ अलग था, हाथ भी कटकर अलग हो गया था।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शिक्षक के परिवार ने पहले ट्रेन से गिरने से मौत की बात कही थी। सबका कहना था कि ट्रेन से गिरकर ही उनकी मौत हुई होगी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बाद ये साफ हो गया है कि उन्होंने खुदकुशी की है। अब परिवार इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। हालांकि, शिक्षक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, ये अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।