अंदर जाने से रोका तो पुलिस अधिकारी पर भड़के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री, बोले - इसे सस्पेंड करो

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुस्से में आकर एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिया। मंगल पांडेय ने पुलिसकर्मी को सिर्फ इसलिये सस्पेंड करने का आदेश दे डाला क्योंकि उसने उन्हें पहचाना नहीं।

दरअसल, न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार शुक्रवार को मंगल पांडेय सीवान (Siwan) में एक अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया, जिससे मंत्री जी का मिजाज गरमा गया और उन्होंने सबके सामने पुलिस के आला अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उस पुलिस अफसर को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिया। मंगल पांडे कुछ देर तक पुलिस अफसर को घूरते रहे और निलंबन के निर्देश देने के बाद आगे बढ़ गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस अफसर को निलंबित किया गया या नहीं, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गुस्से वाला ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि वो पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने के लिये कह रहे हैं। बता दें कि 47 वर्षीय मंगल पांडे वर्ष 2013-17 तक बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वो बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं। इसके अलावा वो भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी हैं।