मुजफ्फरपुर: SBI ब्रांच में दिनदहाड़े लूट, 6.80 लाख रुपए बोरे में भरकर फरार हुए अपराधी

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र स्थित SBI ब्रांच में अपराधियों ने गुरुवार सुबह लूटपाट की। बाइक पर सवार होकर आए 6 लोगों ने बैंक खुलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। फायरिंग की वजह से बैंक में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद अपराधियों ने असलहों के दम पर 6.80 लाख रुपए लूट लिए।

वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि बैंक खुलने के तुरंत बाद बाइक से 6 अपराधी ब्रांच के बाहर पहुंचे और सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। 6 में से 2 अपराधी बैंक के बाहर ही रह गए। इसके बाद कैशियर से करेंसी चेस्ट खुलवाकर सारे पैसे निकाल लिए। फिर, पैसों को बोरा में भर लिया। इसी बीच लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। लुटेरे दो बाइक पर आए थे। उन्‍होंने मास्‍क और हेलमेट पहन रखा था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SDPO रंजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस CCTV फुटेज तलाश रही है। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद रेवा की ओर भागे हैं। बैंक अधिकारियों और वारदात के वक्‍त बैंक में मौजूद एक दर्जन से अधिक ग्राहकों से भी पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर घटना के बाद रेपुरा बाजार में अफरातफरी मची हुई है। स्थानीय लोग बड़ी संख्‍या में बैंक के बाहर जुटे हुए है। पुलिस ने मामले के जल्‍द खुलासे का दावा किया है।