बिहार: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3600 लीटर के साथ तीन लोग गिरफ्तार

दाउदनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात भारी मात्रा में शराब बरामद की है। दाउदनगर-औरंगाबाद रोड में स्थित पत्थर कट्टी से उच्च कुंधी जाने वाली सड़क में शराब उतार रहे एक ट्रक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और करीब 3600 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। तीनों ही झारखंड के हरिहरगंज के निवासी बताए जाते हैं।

पुलिस ने इस धंधे में शामिल एक ट्रक, एक सूमो और दो सैंटरो कार के साथ तीन मोबाइल भी जब्त किया है। इनके चालक भागने में सफल रहे। वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सत्यापन किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि इस मामले में झारखंड के हरिहरगंज निवासी पप्पू कुमार, विकास कुमार एवं रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जब्त किए गए वाहनों के मालिकों का सत्यापन कराया जा रहा है।

पूरी कार्रवाई थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में की गई। उनके साथ वीरेंद्र पासवान, मनोज पांडे, वजीर आलम, मिथिलेश कुमार, अंजनी कुमार ङ्क्षसह, राकेश कुमार राय एवं पुलिस बल के अन्य जवान शामिल रहे।

बताया गया कि हरिहरगंज से शराब लेकर यह ट्रक यहां आया था। उचकुंधी के समीप खेत में शराब की खेप उतारी जा रही थी। इसे छोटे वाहनों द्वारा अन्य विक्रेता ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक कीचड़ में फंस गया था। नतीजा जेसीबी मशीन तक लगाया गया तब जाकर ट्रक निकला।

दाऊदनगर पुलिस ने नीमा स्थित एक घर से शत्रुघ्न चंद्रवंशी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। वह शराब के नशे में अपने घर में हल्ला हंगामा कर रहा था। दाउदनगर पुलिस ने कसेरा टोली रोड स्थित जीमूत वाहन भगवान के चौक के समीप से रंजीत प्रसाद उर्फ गोरख कुमार को गिरफ्तार किया है। शराब बेचने का उस पर पुलिस ने आरोप लगाया है। एएसआई उमेश प्रसाद यादव द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उसके पास से 300 एमएल का 14 बोतल शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।