कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों की मेहनत, BJP अपनी मार्केटिंग न करे- पप्पू यादव

कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है। इस कड़ी में अब पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सोमवार को पटना में प्रेस वार्ता कर पप्पू यादव ने कहा कि वैक्सीन वैज्ञानिकों की मेहनत है, बीजेपी अपनी मार्केटिंग नहीं करे। केंद्र सरकार देश और बिहार के लोगों को पहले टीका दे, बाद में किसी और को। पप्पू यादव ने कहा, यह वैक्सीन भारत के जनतंत्र का है ना कि बीजेपी का पैकेज है। वैक्सीन पहले भारत और बिहार के 13 करोड़ लोगों को दीजिए, बाद में पप्पू यादव को और अन्य को दें। देश के वैज्ञानिकों ने भारत की 130 करोड़ जनता के लिए वैक्सीन बनाया है। लेकिन बीजेपी इसका आड़ लेकर राजनीति और मार्केटिंग नहीं करे।

पप्पू यादव ने कहा कि ऐसी बातों को हम नकारते हैं। ऐसी वैक्सीन नहीं चाहिए जिसमें बीजेपी वैज्ञानिकोंं का सम्मान नहीं करे, और वैक्सीन को बीजेपी का बना दे, ऐसा नहीं चाहिए।