बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को बहुमत, नीतीश बोले - जनता मालिक है

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha election) के नतीजों में एनडीए (NDA) को मिली जीत पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आभार प्रकट किया। बिहार चुनाव (Bihar Election Result) में NDA को 125 सीटें मिली हैं। इसके लिए जनता का आभार प्रकट करते नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया। जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।'

बिहार चुनाव के इस बार नीतीश कुमार का नेतृत्व वाले एनडीए को 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत मिली है, जिनमें 74 सीटें बीजेपी, 43 सीटें जेडीयू, 4 सीट हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और चार सीटें वीआईपी को मिली हैं। इस तरह से एनडीए में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में है और जेडीयू दूसरे नंबर की पार्टी है।

बुधवार देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन चुनाव परिणामों में भाजपा को NDA को अपार जनसमर्थन मिला है। इसके लिए भाजपा, NDA के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं, उतनी कम है। मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं।