बिहार: मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... ऐलान करने वाले BJP नेता गजेंद्र झा को पार्टी ने किया बाहर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये देने का ऐलान करने वाले बीजेपी नेता गजेंद्र झा को पार्टी ने बाहर कर दिया है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी के लिए भी अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों को लेकर आए बयान के बाद भाजपा नेता गजेन्द्र झा ने ऐलान किया था कि मांझी की जुबान काटने वाले को वे 11 लाख रुपये देंगे। भाजपा ने गजेन्द्र झा से 15 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा था। इस मामले में मधुबनी के जिलाध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संदर्भ में गजेंद्र झा का दिया गया बयान अमर्यादित है। यह बयान अनअपेक्षित होने के कारण पार्टी के अनुशासन के सर्वथा विपरीत है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशैली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शंकर झा ने कहा कि पहले उन्हें निलंबित किया गया था। इसके बाद निष्काषित कर दिया गया है। जिले से इसकी सूचना प्रदेश को भी दे दी गई है, क्योंकि वे बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी हैं तो प्रदेश स्तर से भी ये सूचना सब तक जल्द ही पहुंच जाएगी।

उधर एक जाति (ब्राह्मण) विशेष पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फिर माफी मांगी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया है कि एक जाति के खिलाफ बोले गये मेरे शब्द स्लिप ऑफ टंग हो सकता है, जिसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। वैसे मैं ब्राह्मणवाद के खिलाफ हूं, इस व्यवस्था का विरोध जारी रहेगा।