बिहार: भागलपुर में कोसी नदी में पलटी नाव,10 लोग डूबे, 7 तैरकर बाहर आए; 3 अभी भी लापता

बिहार के भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के शहरी गांव के पास कोसी नदी में नाव पलट गई। इसमें 3 लोगों के डूबने की खबर सामने आ रही है। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि और तेज हवा के कारण नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई।

लोगों ने बताया कि नाव में करीब 10 की संख्या में नाविक सवार थे, जिसमें से तीन को छोड़कर अन्य सभी तैरकर बाहर निकल गए।

लापता लोगों में साधोपुर निवासी अवधेश राय का पुत्र सुमित कुमार (21) शामिल हैं। यह बीए पार्ट 2 के छात्र है। दूध लाने के लिए निकले थे। एक व्यक्ति सोहरा गांव का है। जबकि दो व्यक्ति भवानीपुर गांव के रहने वाले हैं।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना अध्यक्ष मेहताब, रंगरा प्रखंड के सीईओ सहित SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। SDRF टीम युवकों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।