औरंगाबाद में दहेज को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, मायके वालों ने पति और ससुर की करी पिटाई

बिहार के औरंगाबाद जिले में दहेज की खातिर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला जिले के पौथु थाना क्षेत्र के अल्पा गांव का है। हत्या के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया में ले जाकर एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया। ताकि लोगों को लगे कि विवाहिता बीमार थी। घटना की खबर सुनते ही विवाहिता के मायके वालों ने निजी क्लिनिक पहुंचकर पति व ससुर की जमकर पिटाई की। इधर घटना की सूचना के बाद हसपुरा थाना की पुलिस निजी क्लिनिक पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी मोतीलाल सिंह ने अपनी बेटी सविता की शादी पौथु थाना क्षेत्र के अलपा गांव निवासी हरे कृष्ण सिंह के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन मांगी गई दहेज की रकम नहीं दे सके। इसको लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।

पुलिस के मुताबिक इसी बीच बीती रात मामला काफी बढ़ गया, जिसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं हत्या के बाद उसे हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया में ले जाकर एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया। ताकि लोगों को लगे कि विवाहिता बीमार थी।

पुलिस फिलहाल पुरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दहेज प्रताड़ना के बाद हत्या की शिकायत मिली है। पुलिस की जांच जारी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।