बिहार के छपरा जिले के रसूलपुर में बुधवार को एक शख्स जिसका नाम नसीब कुरैशी बताया जा रहा है की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना रसूलपुर थाना इलाके के योगिया गांव की है। लोगों ने आरोप लगाया कि नसीब कुरैशी गोमांस लेकर जा रहा था। आरोपियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब नसीब कुरैशी अपने भतीजे के साथ कहीं जा रहा था, तभी गांव के कुछ लोगों ने उन लोगों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। भतीजा फिरोज कुरैशी किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला, लेकिन आरोपियों ने नसीब कुरैशी को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते है उन्होंने मौके पर पहुंचकर नसीब कुरैशी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों सुशील सिंह, रवि साह और उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी योगिया गांव के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ओवैसी ने राज्य सरकार से पूछा सवाल
घटना को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बिहार पुलिस और नीतीश सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'बिहार की सेक्युलर सरकार में हिंदुत्ववादी जुर्म बढ़ रहे हैं। पुलिस कहीं 12 साल के रिजवान पर ज़ुल्म करती है, तो कहीं नागरिक की मदद करने के बजाए उसे गाली देकर भगा देती है। ए टीम वाले भाइयों तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार... क्या नसीब को इंसाफ मिलेगा या इफ्तार पार्टी से काम चला लिया जाए?'