बिहार: छपरा में पिछले 24 घंटे में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

बिहार में शराब पीने से पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोगों का सदर अस्‍पताल में इलाज चल रहा हैं। स्‍थानीय पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर उन्‍हें पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है। शराब पीने से मौत का यह मामला गरखा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने गुरुवार को मुचकनपुर के पास अवैध शराब बेचने वाले से दारू खरीदी थी। शराब का सेवन करते ही एक-एक कर सबकी तबीयत बिगड़ गई। एक ही गांव में 5 लोगों की मौत के बद स्‍थानीय प्रशासन हरकत में आया।

मृतकों की पहचान रामजीवन राम, रोहित सिंह, लोहा सिंह, पप्पू सिंह और अल्लाउद्दीन के तौर पर की गई है। गांव में शराब पीने से लगातार हो रही मौत के बाद कोहराम मच गया है। लोग अपने-अपने परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंच रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में कैंप किया और दोषियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीम गांव पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तव में मामला क्या है।