बड़ी खबर: पटना AIIMS में शुरू हुआ 2 से 18 साल तक के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

देश में फैले कोरोना संक्रमण के बीच बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में आज शुक्रवार से बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की शुरुआत हो गई है। पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन की ट्रायल की जा रही है। फर्स्ट फेज में 80 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा जबकि थर्ड फेज में 550 बच्चों को शामिल किया जाएगा।

वहीं, बिहार से एक और खबर सामने आई है। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण में बिहार देश में पहले नम्बर पर पहुंच गया है। बिहार का जो आख़िरी आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक़ सिर्फ पिछले रविवार को 18 से 44 साल आयुवर्ग के 1 लाख 24 हजार युवाओं ने टीकाकरण में हिस्‍सा लिया। सभी आंकड़ों को जोड़ दें तो बिहार में 18 साल से 44 साल के उम्र के लोगों का टीकाकरण लगाने की संख्या 15 लाख को पार कर गई है।

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो राज्य में संक्रमण के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गयी। गुरुवार को हुई मौत के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4943 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है। इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं।