भोपाल : दो बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, कोरोना की दवा बताकर खिला दी नींद की गोली

भोपाल (Bhopal) के कमला नगर की मांडवा बस्ती में नशा करने के आदी दो भाइयों ने मोहल्ले के दो बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर दिया। उन्होंने कोरोना की दवा बताकर बच्चों को नशे की गोलियां खिला दी। जिसके बाद दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद एक को छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरा अब भी भर्ती है। कमला नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जहरखुरानी का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाल अपचारी फरार है।

कमला नगर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया के मुताबिक 19 वर्षीय लकी राजपूत मांडवा बस्ती में रहता है। उसका छोटा भाई नाबालिग है। उनके मोहल्ले में रहने वाले 12 और 14 वर्षीय बच्चे शनिवार दोपहर खेल रहे थे। तभी लकी ने दोनों को बुलाया और कहा कि कोरोना के संक्रमण को जड़ से खत्म करने वाली दवा मेरे पास है। इसके पहले दोनों भाइयों ने वह गोली खुद खाई और बच्चों से पूछा-तुम भी खा लो। भरोसे में आकर दोनों बच्चों ने गोली खा ली। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने बताया कि बच्चों को नींद की गोलियां खिलाई गई हैं।