दिग्विजय सिंह, हरसिमरत कौर और रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित; 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.16 लाख मरीज मिले

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता, राज्‍यसभा सदस्‍य और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह, शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।

दिग्विजय सिंह दिल्ली में अपने आवास पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।'

दिग्विजय सिंह ने दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार में भी हिस्‍सा लिया था। उनके अलावा चुनाव प्रचार में जुटे कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय टंडन और कांग्रेस के दमोह जिला अध्‍यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जतारा विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अपाचे, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव समेत कई अन्‍य नेता भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी नेताओं ने दमोह उपचुनाव में प्रचार की कमान संभाली थी।

हरसिमरत कौर संक्रमित

शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल कोविड-19 से संक्रमित हो गईं हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जरूरी सावधानी बरतने को कहा है।

2.16 लाख मरीज मिले

आपको बता दे, देश में कोरोना वायरस से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 16 हजार 642 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पिछले साल संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे बड़ा है। इस दौरान 1 लाख 17 हजार 825 लोग ठीक भी हुए, जबकि 1182 मरीजों ने दम तोड़ दिया। भारत में एक्टिव केस की संख्या भी 15 लाख के पार हो गई है। अब यहां 15 लाख 63 हजार 588 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना के कहर का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि दुनिया के टॉप-20 संक्रमित शहरों की सूची में भारत के 15 शहर शामिल हैं। पुणे इस सूची में टॉप पर है तो मुंबई दूसरे नंबर पर है। आलम ये है कि देश के करीब 120 जिलों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी जरूरी सुविधाओं का टोटा पड़ गया है।

कोरोना वैक्सीन की 11.72 करोड़ डोज लगाई गई

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 11,72,23,509 डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 10,23,49,255 लोगों को पहली डोज और 1,48,74,254 लोगों को दोनों डोज लगाई गई है। गुरुवार को देश भर में 27,30,359 वैक्सीन की डोज लगाई गई।