भोपाल / राजभवन में पहुंचा कोरोना, कर्मचारी का बेटा निकला संक्रमित

मध्य प्रदेश में सोमवार कोरोना संक्रमण के 73 मामले आए। इनमें से भोपाल में 32, ग्वालियर-चंबल संभाग में 18, बुरहानपुर में 10, सागर में 7, उमरिया में 3, नीमच में 2, जबकि शहडोल में एक केस मिला। वहीं, दतिया में कोरोना से पहली मौत हुई। भांडेर के लहार हवेली गांव में 70 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। यह मुंबई से आया था। सोमवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं, अब कोरोना वायरस भोपाल के राजभवन तक पहुंच गया है। राजभवन के कैम्पस में रहने वाले कर्मचारी के 28 साल के बेटे की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। युवक का पूरा परिवार राजभवन परिसर में ही रहता है। इधर सेना के ईएमई सेंटर में भी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके आलावा कोतवाली क्षेत्र के बुधवारा में 6 और गोविद्पुरा के आचार्य नरेंद्र देव नगर में एक परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले हैं।

रिकवरी रेट 51%

प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 51% पर पहुंच गई है। प्रदेश में सकारात्मक प्रयत्नों के कारण ये मुमकिन हो पाया है। इसी कड़ी में कोरोना वॉरियर्स का कहना है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। खुरापात मचाने में शैतानी दिमाग कोई कसर नहीं छोड़ता इसलिए दिमाग को खाली रखना ही नहीं चाहिए। कुछ इसी मकसद के साथ डॉक्टरों ने सूबे के नामी सरकारी अस्पताल हमीदिया में प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं कोरोना संक्रमित मरीजों को देना शुरू की हैं।

हमीदिया अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मरीजों के चहरे पर अब खुशियां झलकती हैं। जो मरीज पहले निराशा और चिंता के बीच घिरे रहते थे वो अब खुद को इंडोर गेम्स के जरिए व्यस्थ रखते हैं। इससे उनका तनाव तो दूर होता ही है साथ ही इम्यूनिटी भी बढ़ती है।

सरकारी अस्पताल में प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं

कोरोना मरीजों के संबंध में ये पहली बार है जब किसी सरकारी अस्पताल में प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधा दी जा रही है। हमीदिया अस्ताल में भर्ती कोरोना मरीजों को बीमारी का तनाव ना हो इसके लिए मरीज कैरम, लूडो और शतरंज खेल रहे हैं।

हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने आपस में पैसे इकठ्ठे कर कोरोना मरीजों के लिए इन इंडौर गेम्स की व्यवस्था की है। डॉक्टरों की टीम और मेडिकल स्टॉफ मरीजों को खुश रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

हमीदिया अस्पताल में मरीजों की काउंसिलिंग की जाती है, जिससे मरीज के अंदर कहीं भी निराशा के भाव ना आएं। मरीजों के लिए गीत संगीत की व्यवस्था भी की गई है। इसका मकसद यही है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, वे अपनी सकारात्मकता बनाए रखें और खुशी-खुशी अपना इलाज कराएं और स्वस्थ होकर जल्दी अपनी घर वापसी करें।हमीदिया अस्पताल में फिलहाल 76 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 12 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है, वहीं 9 मरीज ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं।

बता दे,मध्य प्रदेश में कोरोना के 6665 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। यहां, इंदौर में 3008, भोपाल में 1241, उज्जैन में 553, बुरहानपुर में 271, खंडवा में 222, जबलपुर में 209, खरगौन में 117, धार में 111, ग्वालियर में 98, नीमच में 88, मंदसौर में 87, देवास में 80, मुरैना में 71, सागर में 68, रायसेन में 67, भिंड में 48, बड़वानी में 39, होशंगाबाद में 37, रतलाम में 31, रीवा में 26, विदिशा में 18, बैतूल में 17, आगर मालवा में 13, सतना में 13, झाबुआ में 12, अशोकनगर में 10, डिंडोरी में 9, शाजापुर में 9, दमोह में 8, सीधी में 8, सिंगरौली में 7, दतिया में 6, श्योपुर में 6, शिवपुरी में 6, टीकमगढ़ में 6, छतरपुर में 5, छिंदवाड़ा में 5, सीहोर में 5, शहडोल में 5, अलीराजपुर में 3, अनूपपुर में 3, बालाघाट में 3, हरदा में 3, पन्ना में 3, गुना में में दो, राजगढ़ में दो, सिवनी में दो, उमरिया में दो, मंडला में एक और नरसिंहपुर में एक मरीज।