भगतसिंह जाने जाते थे अपने अनमोल विचारों के लिए, आइये जानते है उनके कथन

भगतसिंह का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा हैं। क्योंकि देश की आजादी की लड़ाई की चिंगारी को आग बनाने में भगतसिंह के बहुत मेहनत की हैं। इसी के साथ ही भगतसिंह को अपने अनमोल विचारों के लिए भी जाना जाता हैं। आज हम भगतसिंह के जन्मदिवस के इस ख़ास मौके पर आपके लिए उनके द्वारा बोले गए अनमोल विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

* मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।

* क़ानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है जब तक की वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।

* क्रांति मानव जाती का एक अपरिहार्य अधिकार है। स्वतंत्रता सभी का एक कभी न ख़त्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है। श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है।

* ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है … दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।

* बुराई इसलिए नहीं बढ़ती की बुरे लोग बढ़ गए है बल्कि बुराई इसलिए बढ़ती है क्योंकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गये है।

* राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है।

* मेरी कलम मेरी भावनावो से इस कदर रूबरू है कि मैं जब भी इश्क लिखना चाहूं तो हमेशा इन्कलाब लिखा जाता है।