दिलीप घोष ने कहा - गाय के दूध में सोना तो इस शख्स ने मांग लिया गोल्ड लोन

हाल ही में गोपा अष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दिलीप घोष ने कहा था कि भारतीय नस्ल की गायों में एक खासियत होती है। इनके दूध में गोल्ड मिला होता है और इसी वजह से उनके दूध का रंग सुनहरा (हल्का पीला) होता है। उनके एक नाड़ी (रक्त कोशिका) होती है, जो सूर्य की रोशनी की मदद से सोने का उत्पादन करने में सहायक होती है। इसलिए हमें ऐसी देसी गायें पालनी चाहिए। अगर हम देसी गाय का दूध पिएंगे तो स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से भी बचाव होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि विदेशी नस्ल की गायें हमारी गोमाता नहीं, बल्कि आंटी हैं। अगर हम ऐसी आंटियों की पूजा करेंगे तो देश के लिए अच्छा नहीं होगा।

दिलीप घोष के इस बयान के बाद बंगाल के दंकुनी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने गाय के बदले 'गोल्ड लोन' मांग लिया है। इस व्यक्ति ने बाकायदा मणप्पुरम फाइनैंस लिमिटेड की ब्रांच में जाकर अपनी दो गायों के बदले लोन मांगा है। इस व्यक्ति ने बताया कि मेरे पास 20 गायें हैं और अगर मुझे लोन मिलता है तो मेरा व्यापार बढ़ जाएगा। मैंने सुना कि गाय के दूध में सोना होता है इसलिए मैं यहां लोन लेने चला आया। गारलगाचा गांव के प्रधान ने दिलीप घोष के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि लोग रोज उनके पास गाय के बदले लोन मांगने आ रहे हैं।

बता दे, गोमांस को लेकर भी दिलीप घोष ने अजीब बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 'कुछ बुद्धिजीवी सड़कों पर गोमांस खाते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि वे कुत्ते का मांस भी खाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उन्हें जिस भी जानवर का मांस खाना हो खाएं लेकिन सड़कों पर क्यों? अपने घर पर खाएं।'