Bengal Assembly Election 2021: व्हीलचेयर पर ममता बनर्जी का शक्ति प्रदर्शन, योगी आदित्यनाथ की आज तीन चुनावी जनसभाएं

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तीन चुनावी सभा करेंगे। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, मेदिनीपुर और बांकुड़ा में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें से एक सभा में तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के सामने ही बांकुड़ा में सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुरुलिया में सोमवार को सभा हो चुकी है। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा 18 मार्च को होगी। ममता बनर्जी दोपहर 12.30 बजे लतोरा में, दोपहर दो बजे छतना और दोपहर 3.30 बजे रायपुर में रैली को संबोधित करेंगी।

बता दे, पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बेहद गंभीर है। भाजपा यहां पर बड़ा प्रचार अभियान चला रही है और इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को पश्चिम बंगाल का दूसरा दौरा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 11 से 12 बजे तक पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह एक बजे बांकुड़ा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर तीन से चार बजे तक मेदिनीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

आपको बता दे, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और आज वो 11 बजे विष्णुपुर में रोड शो करने वाले हैं। इसके बाद जेपी नड्डा एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। दोपहर दो बजे ये बैठक विष्णुपुर में ही होगी। इसके अलावा दोपहर तीन बजे कोतुलपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। एक तरफ भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है तो वहीं ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव में आज का रैलियों और राजनैतिक सरगर्मियों से भरा रहने वाला है।

बता दे, पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों पर आठ चरणों में 27 मार्च से मतदान होगा। यहां पर 27 मार्च के साथ ही 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव परिणाम दो मई को आ जाएगा। पहले व दूसरे चरण में 30-30 सीट, तीसरे चरण में 31 सीट, चौथे चरण में 44 सीट, पांचवें चरण में 45 सीट, छठे चरण में 43 सीट, सातवें चरण में 36 सीट और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान होगा।