जयपुर। विधानसभा में विधायकों के लगाए सवालों, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और विशेष उल्लेख प्रस्तावों का समय पर जवाब नहीं देने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिवों की क्लास ली। बार-बार हिदायत देने के बावजूद सवालों के जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों को स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
सभी तय कर लें कि विधायकों के सवालों के जवाब विधानसभा में तय समय पर पहुंचे। अब तक हुए दो सत्रों के बचे हुए प्रश्नों के जवाब 20 जनवरी तक हर हाल में देने के लिए कहा। आदेश नहीं मानने वाले विभाग प्रमुखों को विधानसभा में फिर तलब किया जाएगा।
विधानसभा में आयोजित बैठक में देवनानी ने कहा कि विधानसभा में 200 विधायक बैठते हैं। ब्यूरोक्रेसी उनको महत्व न दे, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देवनानी ने ऊर्जा, स्वास्थ्य, स्वायत्त शासन, खेल एवं युवा मामले, ऊर्जा, शिक्षा, राजस्व, गृह विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिवों से सवाल किए और खिंचाई भी की। देवनानी ने कहा कि आठ विभाग हैं, जिनमें सबसे ज्यादा सवालों के जवाब लंबित हैं।
कुछ अधिकारियों ने सवाल का जवाब दो-तीन विभागों से संबंधित होने की वजह को देरी का कारण बताया, इस पर देवनानी ने कहा कि यह पहले से क्यों नहीं बताया जाता। इसका समाधान करें। बैठक में यह बात क्यों उठ रही हैं।
बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अभय कुमार, अखिल अरोड़ा, अपर्णा अरोड़ा, कुलदीप रांका, आनन्द कुमार, प्रवीण गुप्ता, वैभव गालरिया, टी रविकांत, गायत्री राठौड़, बृजेन्द्र जैन, सुबीर कुमार, अजिताभ शर्मा, राजेश यादव, दिनेश कुमार, भवानी सिंह देथा, अश्विनी भगत, मंजू राजपाल, जोगाराम, महेन्द्र सोनी, अबरीश कुमार, अर्चना सिंह, पूनम, नीरज के पवन, आरूषि मलिक, शुचि त्यागी, के के पाठक, उर्मिला राजोरिया, समित शर्मा, रवि जैन, भानू प्रकाश एटूरू, कृष्ण कुणाल, पी रमेश, राजन विशाल, अनुपमा जोरवाल, सुनील शर्मा उपस्थित थे।