लोकसभा चुनाव से पूर्व मायावती ने युवा के हाथ में सौंपी अपनी सत्ता, भतीजे आकाश आनन्द को सौंपा उत्तराधिकार

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। आकाश आनंद पिछले 6 सालों से राजनीति में काफी सक्रिय हैं। उनकी राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी। उस दौरान वह सहारनपुर में मायावती की एक जनसभा में उनके साथ मंच पर दिखे थे। आकाश आनंद का जन्म 1995 में हुआ था। 22 साल की उम्र में आकाश आनंद ने राजनीति में एंट्री की।

लखनऊ में रविवार को बीएसपी चीफ मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में मायावती के अलावा भतीजे और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी मौजूद रहे। इसके अलावा विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी नजर आए। बैठक में 28 राज्यों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सूत्रों की माने तो बीएसपी चीफ ने मीटिंग के दौरान आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। अब आगामी लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारियों को लेकर आकाश आनंद का कद बढ़ाए जाने का संकेत मिल गया है। हालांकि आकाश आनंद अभी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं और मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।

2017 में मायावती ने किया लांच

मायावती के भतीजे आकाश ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। साल 2017 में मायावती ने एक रैली में लांच किया गया था। इसी साल जून में आकाश आनंद की पार्टी नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से शादी हुई है। सोशल मीडिया पर आकाश आनंद लगातार एक्टिव रहते हैं। उनके ट्विटर पर करीब 2 लाख फॉलोवर हैं। फेसबुक पर 52 हजार फॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर 37 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं।

दरअसल, राजस्थान चुनाव के दौरान बीएसपी की जिम्मेदारी आकाश आनंद ने संभाल रखी थी। उन्होंने राज्य में काफी दिनों तक पद यात्रा भी निकाली थी। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की। पार्टी ने राज्य में करीब 5 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए। इसके बाद आगामी चुनाव के लिहाज से आकाश आनंद की जिम्मेदारी बढ़ाए जाने की चर्चा थी।

लेकिन अब मायावती ने रविवार को लखनऊ में हुई बैठक के दौरान अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी आकाश आनंद को देने का एलान कर दिया है। इस बैठक में बीएसपी के 28 राज्यों के पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा यूपी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। अब आगामी चुनाव के लिहाज से आकाश आनंद की जिम्मेदारी काफी अहम होगी।