सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट में नहीं हुई Omicron की पुष्टि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल (Woodlands Hospital) में भर्ती किया गया था। 27 दिसंबर की रात तबीयत खराब होने के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ एक और अच्छी खबर है कि गांगुली में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। दादा के कोरोना सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के आधार पर पता लगा कि उनके सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना के हल्के लक्षण के बाद उन्हें मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी।

बता दें कि गांगुली को पहली बार कोरोना हुआ है। इससे पहले उनके परिवार वाले कोरोना से संक्रमित हुए थे। गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था। इससे पहले उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी।

सौरव गांगुली को जनवरी 2021 में सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गाय था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था।