बांग्लादेश के डॉक्टरों का दावा, तैयार किया एंटीडोट, ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

पूरी दुनिया की निगाहें अब कोरोना वायरस की वैक्सीन पर टिकी हुई है। कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे है। आंकड़ो पर नजर डाले तो अब तक 48 लाख 1 हजार 532 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 18 लाख 58 हजार 108 ठीक हुए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा 3 लाख 16 हजार 663 हो गया है। वहीं इस बीच बांग्लादेश कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर एक खबर आई है। यहां एक मेडिकल टीम ने दावा किया है कि उन्होंने दो दवाओं को मिलाकर एक एंटीडोट तैयार किया है जिसकी मदद से कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षणों वाले मरीजों को ठीक करने में चौंकाने वाले परिणाम मिले हैं।

बोलने और चलने में हो रही दिक्‍कत तो यह भी हो सकते है कोरोना वायरस के लक्षण: WHO

बांग्लादेशी मेडिकल टीम ने खतरनाक कोविड-19 (COVID-19) के इलाज का दावा उस वक्त किया है, जब विश्व के अन्य देश निराश हो चुके हैं। प्राइवेट बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (BMCH) के मेडिसीन विभाग के प्रमुख डॉक्टर मोहम्मद तारेक आलम का कहना है कि दो दवाओं को मिलाकर बनाए गए एंट्रीडोट से 60 कोरोना मरीज ठीक हुए है। शोध के अनुसार, एक एंटीबायोटिक, डॉक्सीसाइक्लिन के साथ एक सिंगल डोज में अक्सर इवरमेक्टिन नामक एंटीप्रोटोजोअल दवा का इस्तेमाल किया जाता है, जो COVID-19 के मरीजों को ठीक करने में चमत्कारिक परिणाम देता है।

कोरोना की वैक्सीन को लेकर आई खुशखबरी, बंदरों में विकसित हुई एंटीबॉडी

आपको बता दे, बांग्लादेश में कोरोना वायरस के 22,268 संक्रमित मामले सामने आ चुके है वहीं इस वायरस से यहां 328 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

अमेरिकी कंपनी ने तैयार की एंटीबॉडी, कहा - कोरोना वायरस को रोकने में 100% कारगर

अब माउथ वॉश देगा कोरोना को मात, रिसर्च के बाद सामने आई चौकाने वाली बात