साल 2022 में बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां हुई सच, क्या 2023 में होगा कुछ ऐसा

बुल्गारिया (Bulgaria) में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा अक्सर होती रहती है। उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सच भी साबित हो चुकी हैं। बता दें कि बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से अब तक 2 सच हो चुकी हैं। बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने साल 2022 के लिए कुल 6 भविष्यवाणी की थी, जिनमें से अब तक 2 सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा कुछ एशियाई देशों में बाढ़ को लेकर भविष्यवाणी की थी और ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ जैसी स्थिति आ चुकी हैं, जबकि पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से 1 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई शहरों में पानी की कमी की भविष्यवाणी की थी और पुर्तगाल में पानी की कमी है, जबकि इटली में सूखा देखने को मिल रहा है। वहीं, अब 2023 की भविष्यवाणियों की चर्चा हो रही है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में पृथ्वी की कक्षा (Earth's Orbit) बदल जाएगी, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इसके अलावा साल 2028 में एस्ट्रोनॉट शुक्र ग्रह की यात्रा करेंगे। बाबा वेंगा के भविष्यवाणी के पूर्वानुमान के मुताबिक, साल 2046 में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की मदद से लोग 100 से ज्यादा साल तक जीवित रह पाएंगे।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि साल 2022 में दुनियाभर में तापमान में गिरावट आएगी और इस वजह से टिड्डियों का प्रकोप बढ़ जाएगा, जो भारत पर भी हमला करेगा। इस वजह से फसलों को गंभीर नुकसान होगा और अकाल जैसी की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके अलावा भारत में भीषण भुखमरी की स्थिति आ सकती है।