दुनिया के 53 देशों में पहुंचा कोरोना का B.1.617 वैरिएंट, सबसे पहले मिला था भारत में

भारत में पहली बार मिला कोरोना का B.1.617 वैरिएंट अब तक दुनिया के 53 देशों में मिल चुका है। कोरोना के B.1.617 वैरिएंट की तीन अलग अलग प्रकारों की भी पहचान हो चुकी है। वैज्ञानिकों ने इन्‍हें B.1.617.1, B.1.617.2 और B.1.617.3 का नाम दिया है। इनकी जांच के दौरान पता चला है कि इनकी अनुवांशिक संरचना में कुछ न कुछ बदलाव हुए हैं। इसकी वजह से इनका प्रभाव भी अधिक है। विश्‍व में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के पीछे इनका भी हाथ रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक कोरोना का B.1.617.1 प्रकार दुनिया के करीब 41 देशों में B.1.617.2 प्रकार 54 देशों में जबकि B.1.617.3 प्रकार छह देशों में अब तक मिल चुका है। गौरतलब है कि पहली बार इस वैरिएंट का पता भारत में ही चला था। डब्‍ल्‍यूएचओ ने कोरोना महामारी पर दिए अपने साप्‍ताहिक अपडेट में यह बात कही है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को कोरोना के B.1.617.1 और B.1.617.2 के मामलों के बारे में करीब 11 देशों ने जानकारी दी है। इनमें से एक चीन भी है। फिलहाल मिली जानकारी के आधार पर अधिक से अधिक जानकारियां जुटाई जा रही हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने B.1.617 कसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। इसका अर्थ है कि ये गंभीर है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का कहना है कि कोरोना के इस वैरिएंट संक्रमण की तेजी और इसकी गंभीरता को लेकर अभी जांच जारी है। संगठन ने ये भी माना है कि प्राकृतिक रूस से इसकी गंभीरता कम हो सकती है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक बीते एक सप्‍ताह के दौरान विश्‍व में सबेस अधिक मामले भारत से आए हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र की स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी के मुताबिक बीते चार सप्‍ताह में पूरी दुनिया में नए मामलों में गिरावट का रुख देखा गया है, वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़ा है।

फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ

आपको बता दे, पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे थे लेकिन बुधवार को एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 11 हजार 275 नए कोरोना संक्रमित मिले। इससे पहले 24 मई को 1.95 लाख और 25 मई को 2.08 लाख कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई थीं। हालाकि, इस दौरान 2 लाख 82 हजार 924 मरीज ठीक हो गए। सबसे ज्यादा डराने वाली बात जो है वह यह की मौतों की गिनती में कमी नहीं आ रही है। बुधवार को 3,841 मरीजों की मौत हुई। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 73 लाख 57 हजार 38 हो गई है। बुधवार को 75,601 एक्टिव केस कम हो गए। देश में अब 24 लाख 15 हजार 761 मरीजों का इलाज चल रहा है। , जबकि 2 करोड़ 46 लाख 26 हजार 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 15 हजार 263 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है।