अभद्र टिप्पणी मामला: आजम खान पर आज फैसला संभव, अगर माफी नहीं मांगी तो हो सकते है सदन से निलंबित

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान द्वारा लोकसभा में स्पीकर के आसन पर बैठीं रमा देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी वाले मामले में आज फैसला हो सकता है। सबसे पहले सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आजम खान से अपनी टिप्पणी पर पहले माफी मांगने को कहेंगे। अगर आजम खान ओम बिरला की बात मान लेते है और माफी मांग लेते हैं तो मामला वहीं खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता आजम खान माफी नहीं मांगते तो स्पीकर कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं। आजम खान के माफी नहीं मांगने की सूरत में उन्हें सदन से निलंबित किये जाने की भी संभावना है। चूंकि सत्र के बाकी बचे दिनों में प्रश्नकाल नहीं होगा लिहाजा आजम खान का मसला सदन की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही उठ सकता है।

इससे पहले सर्वदलीय बैठक में स्पीकर ओम बिरला को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया। था। इस बैठक में स्पीकर बिरला के साथ ही बीएसपी सांसद दानिश अली, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके नेता कनिमोझी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला शामिल हुए।

लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हो गया है। उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए स्पीकर को अधिकार दे दिया गया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजम के बयान को अभद्र बताते हुए कहा था कि सपा नेता या तो सदन में माफी मांगे या उन्हें निलंबित किया जाए।

यह है पूरा मामला

गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान अपनी बात रख रहे थे। स्पीकर की चेयर पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी ने आजम से कहा कि वह उनकी ओर देख कर अपनी बात कहें। इस पर आजम ने कहा कि आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं। आजम के इस बयान पर स्पीकर रमा देवी ने भी आपत्ति जताई और भाजपा सांसदों ने भी। इस दौरान भाजपा सांसदों ने जमकर हंगामा किया और माफी की मांग की। पीठासीन सभापति रमा देवी भी कहते सुनी गयीं कि यह बोलना ठीक नहीं है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए आजम खान से माफी मांगने को भी कहा।

आजम खान के बयान के खिलाफ अलग अलग दलों की महिला सांसदों समेत कई दलों के नेताओं ने विवादित टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध जताया था। महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके।

क्या कहा रमा देवी ने

बीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खान द्वारा उनके ऊपर की गई विवादास्‍पद टिप्‍पणी को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, 'आजम खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की, हमें पता है उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या कहा था। उनको लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है। मैं स्पीकर से आजम को बाहर करने की मांग करूंगी। आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।'

आजम खान के खिलाफ 13 मामलों में चार्जशीट दाखिल

वही सांसद आजम खान के खिलाफ उनके ही संसदीय क्षेत्र रामपुर में पुलिस ने 13 मामलों में चार्जशीट फाइल की है। लोकसभा चुनावों के दौरान आजम खान के खिलाफ कुल 15 मुकदमे दर्ज हुए थे। आजम खान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों में से दो मुकदमे ऐसे हैं, जिनमें पुलिस ने पहले ही चार्जशीट तैयार कर ली थी। 13 मुकदमों में पुलिस ने विवेचना पूरी कर आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।