रामलला को मोदी का साष्टांग प्रणाम, देखें-अयोध्या में भूमिपूजन की तस्वीरें

500 साल लंबे इंतजार के बाद भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे गए हैं। भूमि पूजन स्थल पर जाने से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ किया। रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने की आस्था है।

हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी को पगड़ी, चांदी का मुकुट और पारंपरिक स्टोल पहनाया। इस दौरान पीएम ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा था। पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने शीश नवाया।

अयोध्या के बीचों बीच हनुमानगढ़ी में रामभक्त हनुमानजी का विशाल मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए, फिर किसी दूसरे मंदिर जाना चाहिए।

सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन करने के पीछे 'राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।।' वाली मान्यता दिखती है। यानी हनुमानजी की कृपा के बिना किसी को रामजी का आशीर्वाद नहीं मिलता है।

हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचे। उन्होंने राम लला के सामने साष्टांग प्रणाम भी किया।

बता दे, मोदी 1991 में अयोध्या गए थे। तब भाजपा अध्यक्ष रहे मुरली मनोहर जोशी तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे और यात्रा में मोदी उनके साथ रहते थे। मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त फैजाबाद-अंबेडकर नगर में एक रैली को सं‍बोधित किया था, लेकिन अयोध्या नहीं गए थे।