बिहार: छठ के मौके पर बेकाबू हुई भीड़, भगदड़ में दो बच्चों की मौत

आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) में अर्घ्य के बाद बेकाबू हुई भीड़ से दबकर 2 बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में पटना के बिहटा का एक 6 वर्षीय बालक और दूसरा भोजपुर के सहार की एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। हालांकि इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सुर्यकुंड के पास का है। पुलिस का कहना है कि छठ पूजा को लेकर देव में मेला लगा हुआ था। भगदड़ क्यों मची इसका पता अबतक नहीं चल पाया है, लेकिन ज्यों ही लोगों ने एक-दूसरे को भागते देखा वे भी बिना कारण जाने इधर-उधर भागने लगे, तुरंत ही मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने कई घंटों की कोशिश के बाद हालात पर काबू पाया।

इस बीच जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस घटना को अफसोसजनक करार देते हुए कहा कि उम्मीद से अधिक भीड़ हो जाने की वजह से यह अफरातफरी मची है। जिसमें दो की मौत हो गई है।

औरंगाबाद जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है। प्रशासन का कहना है कि नियमों के मुताबिक पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।