दिल्ली : तेज रफ्तार ऑडी का कहर, स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोग गंभीर घायल, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने हुआ, जहां ऑडी कार लापरवाही से चलाई जा रही थी। दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्तियों की पहचान नैतिक और तुषार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, नैतिक की हालत स्थिर है, जबकि तुषार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया धारा 281/125(ए) बीएनएस (279/337) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ऑडी कार सवार दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी कार चला रहा था और दूसरा उसके साथ बैठा था। दोनों आरोपित बीबीए के छात्र हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कार की स्पीड काफी तेज थी। पुलिस ने इस बारे में पीड़ित परिवार के लोगों को सूचित कर दिया है। इससे पहले इससे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के धरमपुरा के पास सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।

यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 44 मिनट पर उस समय हुई, जब फ्लाईओवर के पास मुख्य सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। महिला और उसका बेटा आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मोटरसाइकिल पर आ रहे थे कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।