बेखौफ आरोपी : युवती को जबरन वाहन में बैठाने की कोशिश, मदद के लिए शोर मचाती रही मां, विरोध करने पर मारी गोली

महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा हैं और आरोपी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तराखंड के रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में जहां एक युवती अपनी मां के साथ खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकली थी। कार में सवार कुछ बदमाश आए और जबरन युवती को कार में बैठाने की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर युवकों ने गोली मार दी और सभी फरार हो गए। खून से लथपथ युवती को तत्काल रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, बिलासपुर पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।

शारदा कालोनी निवासी जसवंत सिंह एक गुरुद्वारे में ग्रंथी हैं। बुधवार की रात नौ बजे खाना खाने के बाद उनकी बेटी गुरप्रीत अपनी मां के साथ सड़क पर घूमने के लिए गई थी। इसी बीच रास्ते में कार सवार बदमाश वहां आ धमके। कार सवारों ने मां-बेटी से इलाके में तंबाकू की दुकान पूछी। दोनों ने इसके बारे जानकारी देने होने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि बदमाश दरवाजा खोलकर गुरप्रीत का हाथ पकड़कर जबरन वाहन में बैठाने लगे। उसने विरोध कर भागने की कोशिश की तो एक युवक ने कार से पिस्टल निकालकर उसके सीने पर गोली मार दी। इसके बाद कार लेकर यूपी की तरफ भाग गए।

गोली लगने से गुरप्रीत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। डॉक्टर के अनुसार, युवती की हालत खतरे से बाहर है। गोली छूकर निकल गई। यदि गोली अंदर फंस जाती तो जान को खतरा हो सकता था। इधर, अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि कार में दो-तीन युवक सवार थे। सभी शराब के नशे में धुत थे।

बेटी के अपहरण की कोशिश के दौरान मां के हाथ पैर फूल गए। वह आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई नहीं आया। हिम्मत दिखाकर मां-बेटी ने ही मोर्चा संभाला, जिससे बदमाशों के मंसूबे नाकाम हो गए। मां ने आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।

रुद्रविलास चौकी के इंचार्ज राहुल कुमार ने कहा कि मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए थे। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।