अतीक-अशरफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, अतीक को 9, अशरफ को लगी 5 गोलियां

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद रविवार देर शाम दफना दिया गया। इससे पहले दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान 5 डॉक्टरों का पैनल था। वीडियो और फोटोग्राफी के बीच 3 डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम किया। इस दौरान डिप्टी CMO नवीन गिरी भी मौजूद थे। पोस्टमॉर्टम करीब 3 घंटे चला। पोस्टमॉर्टम 16 अप्रैल की दोपहर 2:45 बजे शुरू हुआ जो शाम करीब 6 बजे तक चला।

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, अतीक को 9 गोली लगी थी। बाईं कनपटी में एक गोली, सीने, गर्दन और कमर में 9 गोलियां धंसी थीं। एक गोली कंधे को चीरते हुए निकल गई थी। वहीं, अशरफ की बॉडी से 5 गोलियां निकाली गईं। ये गोलियां अशरफ के गले, सीने और पेट में धंसी थीं।