ज्योतिषी बेजन दारूवाला का कोरोना वायरस की वजह से हुआ निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजन दारूवाला का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद के अपोलो अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। बेजन दारूवाला के बेटे नास्तुर दारूवाला ने बताया कि उन्हें निमोनिया की शिकायत थी और खबर थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। कोरोना वायरस के चलते ही उनका निधन हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लगभग पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वह वेंटिलेटर पर थे।

टाइम्स आफ इंडिया की खबर के अनुसार बेजन दारूवाला के बेटे नास्तूर ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें निमोनिया था। साथ ही उनके फेंफड़ों में संक्रमण था। 1931 में जन्मे दारूवाला भगवान गणेश के भक्त थे। प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजन दारूवाला विभिन्‍न तकनीक के माध्‍यम से भविष्‍यवाणी किया करते थे। वह वैदिक ज्‍योतिष, नयूमेरोलॉजी और हस्‍त रेखा समेत ज्‍योतिष की विभिन्नि विधाओं के ज्ञाता थे। वह अर्थव्‍यवस्‍था और बाजार के उतार चढ़ाव को लेकर भी भविष्‍यवाणी किया करते थे। उनकी वेबसाइट के मुताबिक वह अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी थे। खुशहाल जिंदगी को लेकर उनके जीवन का मंत्र था, 'जियो, प्यार करो और खुश रहो'।

उनके निधन पर गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट किया, 'प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारुवाला के निधन से दुखी हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदना ओम शांति'