एग्जिट पोल में बीजेपी की हार से घबराया शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंक की गिरावट

एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार की आशंका से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। सोमवार बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स में करीब 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है और 1500 कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं. वहीं, 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 200 अंक गिरकर 10,513 के स्‍तर पर है. एग्जिट पोल के रुझानों और रुपये की कमजोरी के चलते बाजार में बिकवाली शुरुआत से ही हावी रही। स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की जबर्दस्त गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला।

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। जिन शेयर में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई है उनमें विप्रो, एक्‍सिस बैंक, इंडस्‍लैंड बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, एसबीआईएन, हीरो मोटोकॉप शामिल हैं। बीते सप्ताह भी शेयर बाजारों में गिरावट रही थी, जिसका मुख्य कारण वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर निवेशकों के मन में जारी आशंका थी. वहीं, पिछले हफ्ते आई तेजी के बाद मुनाफा वसूली के लिए भारी पैमानों पर शेयरों की बिक्री की गई, जिससे घरेलू बाजार में गिरावट रही। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 521.05 अंकों या 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 35,673.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 183.05 अंकों या 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 10,693.70 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 321.86 अंकों या 2.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 14,717.49 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 322.51 अंकों या 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 14,104.65 पर बंद हुआ।